अनूपपुर क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन के पास गुप्ता कबाड़ियों आतंक कायम

0
35

*अनूपपुर क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन के पास गुप्ता कबाड़ियों आतंक कायम*

अनूपपुर जिले थाने से 500 मीटर की दूरी पर में इन दिनों कबाड़ चोरों का आतंक देखते बनता है जगह-जगह कबाड़ चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ना घर में रखे सामान सुरक्षित ना सरकारी परिसर में लाखों रुपए की कीमती सामान सुरक्षित है शाम ढलते ही कबाड़ चोर जगह-जगह सक्रिय होकर कबाड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है अपराधी धारदार हथियार एवं कारतूस बंदूक लेकर घरों में घुस जाते हैं और जो मर्जी पड़े उसे चोरी कर के रफू चक्कर हो जाते हैं खाकी खाकीधारी पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशीन बनी रहती है

*बड़ी कार्यवाही न होने से कबाड़ियों के हौसले बुलंद*

यदि पुलिस कबाड़ चोरों पर धोखे से भी धर पकड़ करती है तो कबाड़ चोरों के कुछ खादीधारी नेता टीम टॉम कुर्ता पैजामा पहन कर अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए अपराधियों को छुड़ाने में लग जाते हैं और पुलिस को यह बताते हैं कि यह मेरी पार्टी का कार्य करता है और यह मेरा खासम खास एवं चाहेता व्यक्ति है कुछ नेताजी बेशर्म होकर यह कहने से भी नहीं चूकते की यही लोग हमारे पार्टी के लोग हैं और पार्टी को भी चंदा वहान में डीजल एवं अन्य खर्च उठाते हैं
हमारे लिए एक पैर पर खड़े रहते हैं तो मेरा फर्ज भी बनता है कि हम अपने हमदर्दो का ख्याल रखें और उन पर कोई कार्यवाही पुलिस ना करें वहीं पुलिस विभाग के कुछ लोग भी नेताओं से कम नहीं है और अवैध कबाड़ ठीहो पर हफ्ता वसूली कर के अपनी जेब गर्म करते हैं जब कबाड़ चोरों को खादी का साथ है तो उन्हें किस बात का डर वा भय होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here