Follow Us

अमेठी।मुख्य अतिथि एमकेडी इफको नई दिल्ली योगेंद्र कुमार ने नैनो यूरिया पर डाला विशेष प्रकाश

शुकुल बाजार अमेठी कृषि वानिकी समिति एवं आईएफएफडीसी परियोजना केंद्र हरखू मऊ गोदाम पर सचिव अशोक सिंह द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों के लिए यह कृषि गोष्ठी विशेष रही क्योंकि इसमें कई कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ आईएफएफडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने नैनो यूरिया पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अतिथि एमकेडी इफको नई दिल्ली योगेंद्र कुमार ने कहा कि नैनो यूरिया जहां रसायनिक यूरिया से 20% अधिक कारगर है वही सस्ती भी है और नैनो यूरिया अपनाकर मिट्टी पानी हवा के प्रदूषण से भी बचा जा सकता है। इस विशेष कृषि गोष्ठी आयोजन में क्षेत्र के हजारों किसानों ने सहभागिता निभाई। जहां विभिन्न कृषि अधिकारी व वैज्ञानिकों ने किसानों को अपनी उपज बढ़ाने वा खेती में क्रांति लाने के कई अचूक उपाय बताएं। कार्यक्रम के आयोजक अशोक सिंह किसानों के उद्धार के लिए अनेक अनेक योजनाएं और किसान गोष्ठी संचालित किया करते हैं इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि देश में 45 परसेंट से अधिक किसानों को खाद की आपूर्ति को उपलब्ध कराता है कृषि गोष्ठी में कई प्रगतिशील किसानों को नैनो यूरिया व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं मुख्य अतिथि ने बताया कि यह नैनो यूरिया तरल होती है जिस का छिड़काव किया जाता है इससे ऊपर अधिक होती है तथा फसल में चमक ज्यादा होती है। इस दौरान अभिमन्यु राय स्टेट मैनेजर इसको लखनऊ, गुरु प्रसाद त्रिपाठी निदेशक आईएफएफडीसी नई दिल्ली, डॉक्टर एमपी सिंह वन संरक्षक लखनऊ, डॉक्टर आरके आनंद वरिष्ठ वैज्ञानिक कठौरा सहित आईएफएफडीसी एवं इसको के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment