Follow Us

अयोध्या।गन्ने के खेत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

 

*गन्ने के खेत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका*

 

जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में 20 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।

युवती के कान से खून बह रहा था व माथे पर खून का ही तिलक लगा था। इसके अलावा युवती को झटका लगने की बीमारी थी। यहां गांव में झाड़-फूंक करने वाला ही उसका इलाज करता था।

आशंका जताई जा रही है कि युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। परिवारजनों ने उसी पर इंजेक्शन लगाकर गायब करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

 

बता दें कि शनिवार को शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

पीताम्बर ने बताया कि शुक्रवार की शाम को रामचन्द्र उर्फ गब्बर पहले तो युवती को झटके का इंजेक्शन लगाया व उसको दवा खिलाने के बाद बताया कि गांव के बाहर एक लसोड़ा का पेड़ है।

उसी के सात फेरे लगाने के बाद उससे चिपक जाना है, लेकिन इस दौरान वहांपर कोई और न रहे। शाम होते ही युवती की मां उसे वहां लेकर गई और पेड़ से दूर खड़ी हो गई।

पीड़िता पेड़ के चक्कर लगाने लगी काफी देर बाद जब वह नहीं आई तो उसने आवाज लगाई और वहां पर जा कर देखा तो कोई नहीं मिला।

वह भागकर घर आ गई तो वहांपर वह भी नहीं मिला तो घर के अन्य सदस्य उसकी तलाश में जुट गए। रात 12 बजे तक गांव के किनारे लगे गन्ने के खेत व झाड़ झंखाड़ में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पर कोई पता नहीं चल सका।

युवती के भाई की सूचना पर पहुंचे पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का एसपी ग्रामीण अयोध्या अतुल सोनकर व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भी निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

ग्रामीणों व परिवारजनों की मानें तो जिस हाल में शव गन्ने के खेत में मिला है। उससे साफ लग रहा है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है और फिर गला दबा कर हत्या की गई है।

 

जहां पर गन्ने के खेत में शव पड़ा था, वहां पर लगी घास दबी हुई थी। युवती के कान से खून भी निकल रहा था व उसके माथे पर खून का तिलक भी लगा था। उसके गले पर लग रहा था कि रस्सी से कस कर उसकी हत्या की गई है।

 

मामले को लेकर अतुल सोनकर एसपी ग्रामीण ने कहा कि अभी इस विषय में हम कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा कि किस प्रकार मौत हुई है।

Leave a Comment