Follow Us

अवैध कालोनियों का मकड़जाल।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर

1 क्या इस अवधि के कलेक्टरों की कोई जवाबदेही नहीं है ?

2 क्या इन्हें उत्तरदाई नहीं ठहराया जाना चाहिए ?

3 आखिर पूछेगा पूछेगा कौन..?

4 क्या विजय बघेल के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विधायक मुनमुन इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे ?

क्या उन्हें करना चाहिए ?

5 बघेल समाज के निर्वाचित अध्यक्ष सबके लाड़ले,प्यारे,दुलारे राजा भाई यह पूछने की जहमत उठायेंगे ?

18-12-2017 को सक्षम प्राधिकारी(कलेक्टर) सिवनी ने 152 अवैध कालोनियों की सूची आम जन की जानकारी हेतु प्रकाशित कर 10 दिवस के अंदर आपत्ति/दावे प्रस्तुत करने कहा उसके पश्चात कालोनी नियम 1998 के तहत कार्रवाई की जावेगी कहा – -आज 1347 दिनों बाद भी उनमें से किसी एक भी प्रकरण में निर्णायक / परिणामदायक/या ऐसी उल्लेखनीय कार्यवाही नहीं हुई है जैसा नियम/अधिनियम में अपेक्षित है…इसके चलते अवैध कालोनाईजरों में कानून का डर समाप्त हो गया और वे बेखौफ होकर पुलिस तक की हत्या करने में नहीं हिचक रहे…याद ही होगा कि हवलदार विजय बघेल की हत्या कर अवैध कालोनाइजर राहुल नेमा (जिसका नाम कलेक्टर की प्रकाशित सूची में पहले ही नं. में और संन्तावन वें नं. पर भी है) ने करके सिवनी की जमीन में 6 फुट नीचे गड्ढे में गाड़ दिया था

Leave a Comment