आगरा में सोमवार को बिना जांच के पुलिस ने पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया है। राजनेताओं के समर्थकों के बीच हुए झगड़े को कवरेज करना पत्रकारों को भारी पड़ गया ।यह मामला कस्बा के तहसील परिसर का है जहां पर पुलिस ने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है। पत्रकारों ने इस फर्जी मुकदमे को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि पत्रकारों ने संकल्प लिया है कि जब तक फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा तब तक वह राजनीतिक दलों की खबरें कवरेज नहीं करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि यदि यह फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो हम आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।