एक हसमुख मूर्ति की कल्पना ने मूर्ति को जीवित रूप दे दिया जिसे सोसल मीडिया ने कलाकार को प्रसिद्धि दिला दी

0
733

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ एक हसमुख मूर्ति की कल्पना ने मूर्ति को जीवित रूप दे दिया जिसे सोसल मीडिया ने कलाकार को प्रसिद्धि दिला दी
सिवनी,सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही 2 मूर्तियों की फोटो जो की एक नरसिंहपुर जिले के बरहटा में विराजित हैं वहीं दूसरी ओर जिला सिवनी के छपारा नगर पंचायत नवोदित मंडल में विराजमान हैं इन दोनों मूर्तियों के कलाकार छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र के सिंगोड़ी हर्रई ग्राम से हैं जिन्होंने अपनी कल्पना को एक नया जिताजागता स्वरूप हसमुख बनाकर दे दिया जिससे मानो प्रतीत होता है कि साक्षात देवी जी अवतरित हो गईं हों ,अदभुत छवि बनाई है इस कलाकार ने जिसे सोसल मीडिया ने तेजी से वायरल कर कलाकार का उत्साहवर्धन करके उसे बड़े स्तर पर प्रसिद्धि दिला दी है
हर किसी से इस हसमुख मूर्ति की चर्चा लगातार सुनने को मिल रही है और दूर दूर से जनता देखने उमड़ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here