Follow Us

ऐलई में खागा गैस एजेन्सी ने 101 महिलाओं को दिये उज्ज्वला कनेक्शन।

जनपद फतेहपुर

ऐलई में खागा गैस एजेन्सी ने 101 महिलाओं को दिये उज्ज्वला कनेक्शन।


*निशुल्क गैस कनेक्शन सहित सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक-कृष्णा पासवान*

*भाजपा सरकार कर रही है बिना भेद भाव के विकास- दुर्गाशंकर गुप्ता*

*2022 में पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी- श्रीराम साहू*

*फतेहपुर*।।:-

खागा तहसील के ऐलई गाॅव में खागा इण्डेन गैस सर्विस के तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला द्वितीय योजना के अन्तर्गत 101 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का पुनः विस्तार किया गया है जिसके तहत अब हर वर्ग के गरीब परिवार को एल.पी.जी. गैस कनेक्शन से जोडने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खागा विधानसभा की भाजपा विधायिका कृष्णा पासवान ने आये हुए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निशुल्क गैस कनेक्शन ही नही वरन सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को सीधे दे रही है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में पारदर्शी तरीके से आवास योजना का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को बहुत सम्मान दिया जाता है तमाम केन्द्र एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं में महिला मुखिया को लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों सहित आम जनमानस की हितैषी सरकार है। भाजपा विधायिका ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अलावा गरीबों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड, किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार की सम्मान राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुरक्षा बीमा योजना,मुद्रा ऋण योजना, जनधन योजना, आदि तमाम योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाएं है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी ने आये हुए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश कोरोना महामारी से काफी हद तक पार पा लिया लेकिन अभी भी कोताही नही बरतना है। केन्द्र सरकार के कुशल नेतृत्व के बल पर पारदर्शी ढंग से पूरे भारत में 100 करोड लोगों को कोरोना के निशुल्क टीका लग चुके है। उन्होने कहा कि इस बार उज्ज्वला योजना द्वितीय  आयी है जिसके सापेक्ष 2 करोड लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। भारत सरकार की मंशा है की शत प्रतिशत परिवार में ।

एलपीजी गैस कनेक्शन हो।कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता ने आये हुए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए ने बताया कि मोदी जी औरयोगी जी की सरकार ने जो विकास किया है उससे विप़क्ष घबराकर लोगों को गुमराह करके महौल बिगाड रहा है। उन्होने कहा कि विपक्ष लाख जतन कर ले लेकिन जनता अब किसी के बहकाने में नही आने वाली। उन्होने ग्रामीणों से आहवान किया कि 2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होने कहा कि उज्ज्वला योजना के अलावा मोदी सरकार ने कोरोना काल में किसी को भूखा नही रहने दिया।

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्रीराम साहू ने लाभार्थियों कोे सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का काम देखकर विपक्ष भी घबरा गया है उसे पूरी तरह आभास हो चुका है सत्ता की मलाई खाने को नही मिलेगी इसलिए कुछ किसानों को गुमराह करके आन्दोलन की आंण में देश विरोधी ताकतों का बल दे रहे हैं। उन्होने कहा कि आगामी चुनाव में अपना वोट सोच-समझ कर दें। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक गरीबो के हितो को देखते हुए काम कर रही है।
पात्र महिलाओं में अल्पना देवी, रेखा देवी, सोनम शर्मा, रीना देवी, शिवकली, सहीदुन, चैबी, अनीता, प्रभावती कंचन देवी, अनारकली, सम्पती देवी, किरन देवी, उर्मिला देवी, सुनैना देवी, सुशीला देवी, लीला देवी, रेखा देवी, मीना देवी, रामकुमारी, राजरानी, फूलमती, चन्दनिया, अनूपा देवी उमलेश देवी, श्यामकली, मनीषा देवी, शीलू श्याम दुलारी सहित 101 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया।
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान विजयकरन सिंह लोधी, भाजपा नेता श्रीपाल पासवान, अभय सिंह लोधी, प्रेमसिंह लोधी, सुघर सिंह, बलराम साहू सहित खागा गैस एजेन्सी सहयोगी धर्मेन्द्र मिश्रा, सनी मोदनवाल, धीरेन्द्र सिंह, रिकू शुक्ला, अजयपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।:-

 

*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट,इंडियन टीवी न्यूज*
*जनपद फतेहपुर* ।।:-

Leave a Comment