जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ ओबीसी महासभा ब्लॉक छपारा ने सौपा तहसीलदार छपारा को ज्ञापन
आज दिनांक 21.10. 2021 दिन गुरुवार को छपारा ब्लाक ओबीसी महासभा द्वारा मक्का फसल की एम.एस. पी.की मांग के कारण श्री लोकेश साहू के निलंबन किये गये श्री शिक्षक लोकेश साहू का निलंबन आदेश वापस लेने हेतु सिवनी जिले के हर ब्लाक तहसील पर ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि जल्द से जल्द शिक्षक लोकेश साहू का निलंबन वापस लिया जावे और ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि 2 अक्टूबर को माननीय विधायकों को ज्ञापन देने सत्याग्रही कार्यक्रम बनाया गया है जिसकी सूचना शासन प्रशासन को दी गई श्री लोकेश साहू संगठन के एक सदस्य थे इस नाते संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की मौलिक अधिकार के तहत उन्होंने फेसबुक पर सत्याग्रह का प्रचार प्रसार किया क्योंकि श्री साहू ओबीसी महा संगठन के सदस्य है जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया है उनके निलंबन की कार्रवाई का विरोध करते हुए ओबीसी महासभा छपारा ने कलेक्टर सिवनी के नाम तहसीलदार छपारा को ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे श्री भानु प्रताप गोल्हानी प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री संतोष यादव ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी महासभा छपारा श्री योगेंद्र विश्वकर्मा चमारी सुनील कुमार चमारी चुरामन साहू छपारा एडवोकेट सचिन वर्मन छपारा पिंटू चौरसिया छपारा उमेश बर्मन छपारा,मदनगोपाल साहू,सुनील कुमार बर्मन, रामनाथ चमारी तनय विश्वकर्मा चमारी अशोक छपारा अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ज्ञापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।