Follow Us

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी पहुंचे स्कूलों में, अनुपस्थित रहने पर 13 शिक्षक हुए निलंबित

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी पहुंचे स्कूलों ,
अनुपस्थित रहने पर 13 शिक्षक हुए निलंबित
…………..
सतत् जारी रहेगा यह अभियान
बड़वानी 12 अक्टूबर 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के द्वारा घोषित स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण अभियान के प्रथम दिन ही सोमवार को शिक्षण संस्थाओं से अनुपस्थित रहने वाले 13 शिक्षकों को जहां निलंबित कर दिया गया है। वही कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह अभियान सतत् जारी रखेंगे। और मौके पर अनुपस्थित शिक्षकों की सूची बनाकर उन्हे प्रेषित करेंगे। जिससे विद्यार्थियों के हितों को अनदेखा करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही हो सके।
यह शिक्षक हुए निलंबित
जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक एवं एपीसी अकादमिक की रिपोर्ट पर विकासखण्ड सेंधवा के प्राथमिक विद्यालय सरपंच फल्या कालापाट के शिक्षक मुकेश भालके एवं संध्या निगवाल, प्राथमिक विद्यालय चारदड़ के प्राथमिक शिक्षक राखी टेकाम, माध्यमिक विद्यालय कुमठाना के शिक्षक प्रकाश नरगांवे, प्राथमिक विद्यालय रोड़ फल्या कुमठाना के शिक्षक पूजा मालवीय, माध्यमिक विद्यालय लंगड़ीमोहड़ी के शिक्षक संगीता भालसे, प्राथमिक विद्यालय लंगड़ीमोहड़ी के शिक्षक लालसिंह सोलंकी, रामप्यारी चैहान, माध्यमिक विद्यालय चितरई के शिक्षक ओमप्रकाश नरगांवे एवं मैथली सोलंकी, प्राथिमक विद्यालय चितरई के शिक्षक सुखराम ब्राम्हणे, प्राथमिक विद्यालय डावरिया फल्या धावड़ी के शिक्षक हरीश सोनवने, माध्यमिक विद्यालय जामली की शिक्षिका श्रीमती सुनीता सुल्या को अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Comment