जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद छपारा में फायर ब्रिगेड का प्रारंभ।
नगर छपारा भ्रमण पर निकले केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह नगर छपारा के सभी दुर्गा पंडालों मैं पहुंच कर माता रानी के किए दर्शन
दिनांक 14/05/21 दिन गुरुवार केवलारी विधानसभा क्षेत्र नगर छपारा में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी के प्रयासों से नगर छपारा में आई फायर ब्रिगेड का पूजन कर आम जनता को समर्पित किया। इसके पश्चात केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने नगर छपारा में विराजित सभी माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के पंडालों पर जाकर पूजन अर्चन किया माता रानी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया । नगर के अलग-अलग स्थानों पर विराजमान दुर्गा माता की प्रतिमाओं का दर्शन कर आशीर्वाद लिया नगर छपारा की सबसे चर्चित सोशल मीडिया में वायरल हुई नवोदित मंडल की मुस्कुराती हुई प्रतिमा के भी दर्शन विधायक राकेश पाल सिंह ने किए और वहां पहुंच कर आशीर्वाद लिया और आयोजक समिति के लोगों से मुलाकात कर चर्चा की इसके अलावा उन्होंने छपारा भ्रमण में दुर्गा पंडालों में पहुंचकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिए और क्षेत्र के लोगों से चर्चा की और जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के हर विकास के लिए छपारा की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हैं और वर्तमान समय में नवरात्रि पर्व चल रहा है जिस पर उन्होंने सभी नगर वासियों को अपनी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं दिया है ।केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे,पूर्व जिला अध्यक्ष युवामोर्चा नवनीत सिंह ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश जैन जी,पूर्व मंडल महामंत्री शाहिद खान,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन ठाकुर,तल भूमि अध्यक्ष श्री शुभम ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि श्री अंकित ठाकुर, स्वर्णीम साहू,मंडल अध्यक्ष श्री पंकज जोलादेव जी,गणेश रॉय विकाश सैयाम विशाल ठाकुर डी डी दुबे राजा ठाकुर टिंकू सिसोदिया,संतोष खरे,क्रेश साहू,संजय दुबे, संध्या चंदेल एवं सभी जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता एवं भक्त जनों को उपस्थिति रही।