गायों का हक खा कर मनाया जाएगा काऊ हग डे, हक खाने वाले लगाएंगे गायों को गले ?

0
35

जिले में सरकार की विकास यात्रा चल रही है जिले में चल रही विकास यात्रा के संबंध में विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं l इस विकास यात्रा के बीच सरकार का नया फरमान है गायों को गले लगाने अर्थात काऊ हग डे मनाने का इसको लेकर सरकार द्वारा बकायदा पत्र जारी किया गया है l 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के अवसर पर काऊ हग डे मनाने का आदेश अपने आप में ही कई सवाल खड़े करता है l

 

सवाल यह कि देशभर के गौशालाओं में लगातार हो रही मौतों पर इस तरह के आदेश करने वालों का ध्यान क्यों नहीं गया? सड़कों पर आवारा घूम रहे जानवर इन्हें गले लगाने का प्रयास कौन करेगा? या यह भी चुनावी स्टंट है? डिंडोरी जिले में भी ऐसी गौशाला है जहां रखी गई गायों की दशा व दुर्दशा देखने की फुर्सत प्रशासन को नहीं है ? इसका नमूना डिंडोरी जनपद के रुसा माल ग्राम पंचायत के घानामार का गौशाला देखा जा सकता है l यहां ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े का जीवंत नमूना सब प्रमाण देखने मिल जाएगा l

गौशाला की गायों के लिए भूसा नहीं है किंतु ग्राम पंचायत के दस्तावेजों में ₹75000 का भूसा खरीदा गया बताया जा रहा है l इतना ही नहीं ग्राम पंचायत द्वारा कूप निर्माण के कार्य, शौचालय निर्माण के कार्य, कूप साफ-सफाई के कार्य, आदि के नाम किए गए फर्जीवाड़े के दस्तावेज चीख चीख कर बता रहे हैं की ग्राम पंचायत ब सप्लायर की मिलीभगत से विकास के नाम फर्जीवाड़ा किया जा रहा है l ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच के रिश्तेदार सप्लायर बनकर ग्राम पंचायत से मनमानी वसूल कर रहे हैं ll ग्राम वासियों ने सरपंच व उनके रिश्तेदार के नाम किए गए भुगतान के संबंध में जनपद से लेकर कलेक्टर तक से जांच की गुहार लगा चुकी है बावजूद इसके आज तक किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई तो कार्यवाही की बात तो दूर की है l प्रशासन द्वारा शिकायतों की अनदेखी किए जाने को लेकर ग्राम वासियों में भारी असंतोष है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here