Home ताजा खबर गुना में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की थी...

गुना में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की थी मांग; विदेश मंत्री ने दी सौगात

0
21

गुना में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की थी मांग; विदेश मंत्री ने दी सौगा

गुना में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की थी मांग; विदेश मंत्री ने दी सौगात 👆🏼 ✍🏾केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना लोकसभा क्षेत्र के नागारिकों को भारत सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिल रही है। जल्द ही गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा। हेड पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जायेगा। इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों को पासपोर्ट बनवाना आसान हो जाएगा।विदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्यम जयशंकर ने सिंधिया को पत्र लिखकर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोले जाने की सूचना दी है। विदेश मंत्री के पत्र में लिखा है कि गुना प्रधान डाक घर ने विदेश मंत्रालय द्वारा खोले जाने वाले पीएसके लिए स्थान उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने गुना में डाकघर के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) स्थापित करने की दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं।बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने 27 फरवरी को एक पत्र लिखकर गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पीएसके खोले जाने की मांग की थी। जिसके परिणाम स्वरूप विदेश मंत्रालय ने तत्परता दिखाते हुए एक पखवाड़े के अंदर ही पीएसके खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं। पीओपीएसके खुलने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र के हजारों लोगों को एक तरह से घर बैठे ही पासपोट बनवाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्वीकृति मिलने पर गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एवं भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने हर्ष व्यक्त करते हुए सिंधिया के प्रति आभार जताया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News