ग्राम मैरटोला में निर्मित सार्वजनिक रंगमंच चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट।

0
170

ग्राम पंचायत चंदेला अंतर्गत
ग्राम मैरटोला में निर्मित सार्वजनिक रंगमंच चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेला अंतर्गत ग्राम मैरटोला ने 2लाख 50 हजार के लागत से विधायक निधि से निर्माणाधीन रंगमंच पर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता दिख रहा शासन के तमाम मापदंडों को दरकिनार करते हुए स्थानीय सचिव सरपंच एवम उपयंत्री द्वारा आओ मिल बाट कर खाए की तर्ज पर जनता की पसीने की कमाई को हजम कर रहें है उपयंत्रि भी इस भ्रष्टाचार के कार्ययोजना पर बराबर सहभागिता निभा रहे हैं ग्रामीणों के विरोध के बाद भी नही रोका गया गुणवत्ता विहीन कार्य लीपा पोती कर उपयंत्री हुए मौके से नदारद ऐसे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की क्या उम्र होगी जो निर्माण अवस्था में ही दम तोड़ता नजर आ रहा है कब जवाब देही सुनिचित होगी तकनीकी विभाग की कब तक लुटती रहेगी गरीब जनता तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी असहाय है आम नागरिक

शहडोल मध्य प्रदेश से
ब्यूरो रिपोर्ट
बीके तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here