चित्रकूट पुष्पेन्द्रसिंह के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब।। बताते चलें कि चित्रकूट विधानसभा सदर 236 से जन लोकप्रिय बसपा विधायक प्रत्यासी पुष्पेन्द्र सिंघ चुनावी मैदान में उतरे हैं जो सारी जनता के सबसे लोक प्रिय नेता हैं और चुनावी दौर में आज पुनः 11 गांवों का तूफानी दौरा किये जिनके समर्थन में सभी गांव में जनता का उमड़ा जन सैलाब और कोसों दूर तक यही नारे गूंजते रहे जय बसपा ,तय बसपा,पुष्पेन्द्रसिंह जिंदाबाद,पुष्पेन्द्रसिंह जिंदाबाद,पुष्पेन्द्रसिंह तुम संघर्स करो सारी जनता तुम्हारे साथ है वहीँ जनता जनार्दन ने आत्म विस्वास दिलाया कि एक एक वोटर आपके हैं और विधायक पद का राज तिलक हम जनता जनार्दन 11 मार्च को पुष्पेन्द्रसिंह का ही करेंगे और जीत की माला पहनाकर विजय रथ भी निकलेंगे,जनता जनार्दन ने चित्रकूट सदर 236 में भाजपा व सपा का विरोध करते हुए कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ अमीरों ,गुंडों,दबंगो की थी जिस पर गरीब तबके के लोगों की कोई नही सुनता था इसलिए अबकी बार सिर्फ बसपा से पुष्पेंद्र सिंह ही चाहिए।।
इंडियन टी वी न्यूज़ चित्रकूट से कामता प्रसाद राजपूत की खास रिपोर्ट।।
I really love your site.. Excellent colors & theme. Did you create this web site yourself? Please reply back as I’m trying to create my own personal blog and want to learn where you got this from or what the theme is called. Cheers!
I really love your site.. Excellent colors & theme. Did you create this web site yourself? Please reply back as I’m trying to create my own personal blog and want to learn where you got this from or what the theme is called. Cheers!
Yes