*जनपद फतेहपुर*। एक बार फिर जनपद में गरीब के जमीन पर दबंगों  ने किया कब्जा

0
127

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढीवा के रहने वाले गयाशंकर मौर्य की कस्बा फतेहपुर परगना व तहसील जिला फतेहपुर आराजी गाटा सं0 -3099 रकबा 0.6070हे0 जरिए इकरारनामा मु0 परिधि जौजे झल्लर निवासी नारायण पुरवा में इकरारनामा दिनांक- 2/12/2006 के माध्यम में शिवा भोक्ता हुई परंतु प्रदीप के इनकार करने में बैनामा ना करने पर प्रार्थी ने सिविल जज सी0डी0 फतेहपुर के समक्ष  वाद सं0    69/2008 गयाशंकर मौर्य बनाम परघी योजित किया जो दिनांक 13/9/ 2012 को निणीत हुआ तथा बाद डिग्री हुआ उसके उपरांत न्यायालय द्वारा इजरा बाद स0-21/2012 के  माध्यम से डिग्री के निषस्पादन में कार्यवाही करने हेतु बैनामा द्वारा अदालत किया गया जिसके आधार पर नामांतरण भी ना0तह0 नगर वाद संख्या 1861/2019 ता0फ019/5/2019 के माध्यम से दर्ज अभिलेख हो चुका है तथा परगी ने शेष बचा रकबा 0.4380 से विजय शंकर शुक्ला पुत्र रमा शंकर शुक्ला निवासी गैस गोदाम रोड शादीपुर फतेहपुर के हक में बिक्री होने का दिनांक 26. 11. 2021 को संपूर्ण आराजी पर उक्त विजय शंकर शुक्ल लगभग 20-25 असला धारी गुंडों को लेकर मौके पर पहुंचे और प्रार्थी की खड़ी संपूर्ण गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जुताई कराकर कब्जा कर लिया और प्रार्थी को जान माल की धमकी दे रहा है कहता है कि,तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे जहां तुम को शिकायत करनी है जाकर कर लो । मौके पर उक्त विजय शंकर प्लाटिंग कर रहा है इस प्रकरण में प्रार्थी ने इसके पूर्व भी 27.11. 2021 व 28. 11. 2021 और अन्य आला अधिकारियों को शिकायत दर्ज करा चुका है परंतु अभी तक प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।विजय शंकर एक राजनीतिक व दबंग किस्म का व्यक्ति है जो कि एक बहुत बड़ा भूमाफिया है जिसके ऊपर अन्य भी कई मुकदमे दर्ज हैं और उक्त विजय शंकर अपनी दबंगई के कारण न्यायालय के हुए आदेश की अवहेलना कर रहा है और प्रार्थी एवं उसके समस्त परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शीघ्र से शीघ्र इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों के जिला स्तर की टीम को आदेश करा कर मौके पर जमीन की नाप करा कर प्रार्थी को कब्जा दिलाया जाए तथा हुए गेहूं की फसल की क्षतिपूर्ति की राशि दबंग विजय शंकर से दिलाया जाए और प्रार्थी तथा उसके परिवार वालों की जान माल की रक्षा की जाए इस प्रकरण को लेकर के आज प्रधान संघ जिला अध्यक्ष नदीम उर्फ पप्पू एवं भोला शंकर द्विवेदी उदय सिंह मौर्य जय राम सुरेंद्र सिंह स्वामी शरण पाल गरीब की जमीन को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि गरीब की जमीन गरीब के परिवार को मिल सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here