जब प्रियामणि की शादी पर पति मुस्तफा की पहली पत्नी ने मचाया हंगामा

0
83
When husband Mustafa's first wife created ruckus on Priyamani's marriage

एक्ट्रेस प्रियामणि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं। लेकिन हिंदी बेल्ट में भी वह काफी मशहूर हैं। जिन भी लोगों ने वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 देखी है, वो प्रियामणि को साफ पहचान जाएंगे। द फैमिली मैन 2 में प्रियामणि मनोज बाजपेयी की वाइफ बनी थीं। प्रियामणि की बात इसलिए हो रही है क्योंकि 4 जून को उनका 39वां बर्थडे है। जल्द ही वह शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी। प्रियामणि की गिनती आज साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है, पर शुरुआत में उन्होंने खूब रिजेक्शन झेला और सांवले रंग के कारण लोगों के ताने सुने। प्रियामणि की निजी जिंदगी में भी खूब बवाल मचा।प्रियामणि की निजी जिंदगी में तब हंगामा मचा, जब उन्होंने बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से शादी की। मुस्तफा की प्रियामणि से दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी आयशा नाम की एक महिला से हुई थी। हालांकि मुस्तफा राज और आयशा 2013 में अलग हो गए थे। इसके बाद ही प्रियामणि ने 2017 में डनेजंंि त्ंर से शादी की थी। लेकिन मुस्तफा की पहली बीवी आयशा ने यह दावा करके चौंका दिया कि उसका अभी मुस्तफा से तलाक नहीं हुआ है। आयशा ने यह तक दावा कर दिया था कि प्रियामणि और मुस्तफा राज की शादी मान्य नहीं है। लेकिन मुस्तफा ने आयशा के उन दावों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह यह सब पैसे ऐंठने के लिए कर रही है। मुस्तफा ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी, और कहा था कि उनके और आयशा के दो बच्चे हैं। वह बच्चों के खर्चे के लिए आयशा को पैसे देते हैं। लेकिन वह उनसे और अधिक पैसे ऐंठने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं आयशा का कहना था कि मुस्तफा की अभी भी उससे शादी हो रखी है और प्रियामणि के साथ हुई शादी की कोई मान्यता नहीं है। लेकिन तब प्रियामणि ने भी करारा जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह और मुस्तफा अपने रिलेशनशिप को लेकर बेहद सिक्योर हैं। वह और मुस्तफा चाहें कितने भी बिजी क्यों न रहें, लेकिन हमेशा एक-दूसरे से बात करने का वक्त निकालते हैं। प्रियामणि ने यह तब कहा था, जब पति मुस्तफा किसी काम के सिलसिले में बाहर अमेरिका में थे। करियर की बात करें तो प्रियामणि अब जवान के बाद अजय देवगन की मैदान में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास एक कन्नड़ और एक तमिल फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here