Follow Us

जवारों और देवी माताओं की मूर्तियां विसर्जित।

जवारों और देवी माताओं की मूर्तियां विसर्जित

ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर, रिपोर्ट- सुनील पटेल

दमोह. दशहरा और नवमी का त्यौहार आज मनाया जा रहा है, रावण दहन दमोह में हो चुका है 9 दिन तक लगातार माता रानी की चली आराधना में भक्तगण लीन है भक्तगण वह जवारो को सिर पर रखकर माता को अर्पित करने और तालाब में विसर्जित करने के लिए मां बड़ी देवी मंदिर साहित मंदिर पहुंच रहे हैं. फुटेरा तालाब और हटा नाका के बीच मां बड़ी देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ भारी संख्या में देखी जा रही है,पुलिस प्रशासन लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. दमोह कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य एवं दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर डेनिवार फुटेरा तालाब सहित और भी चौराहों का जायजा लेने के लिए पहुंचे, कल माता देवी विसर्जन होंगे आज शहर के आशीर्वाद गार्डन और एक और महादेवी विसर्जन हो रही हैं. जहां पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्थाएं की गई है,आपदा प्रबंधन की टीम नगरपालिका की टीम प्रशासनिक तैनात है, पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी और है अभी फिलहाल तैनात है …

*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर, रिपोर्ट- सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश*

Leave a Comment