Follow Us

जिला सिवनी मध्यप्रदेश के रहनिवासी श्रीमान विजय नंदन पत्नी दीपमाला नंदन व बच्चों सहित दिल्ली में ट्रेडमार्क की गुजारिश में आमरण अनशन पर बैठे।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
जिला सिवनी मध्यप्रदेश के रहनिवासी श्रीमान विजय नंदन पत्नी दीपमाला नंदन व बच्चों सहित दिल्ली में ट्रेडमार्क की गुजारिश में आमरण अनशन पर बैठे
जिले सिवनी में मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले विजय नंदन बैटरी इनवर्टर लगाने का काम करते रहे हैं उन्होंने इसी में अपने सपने बुनना चालू किया और कुछ अलग करने की चाह में बैटरी उधोग लगाने पर अपने काम को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 25 लाख का लोन लिया और काम की शुरुआत कर दी एवं पूरे जिले में उन्होंने बैटरी की सप्लाई प्रारंभ कर दिया जिसके लिए उन्हें रूस में हुय सेमिनार में भी जाने का अवसर प्राप्त हुआ किंतु विजय नंदन पत्नी दीपमाला के द्वारा अपने नाम के ट्रेडमार्क के लिए बार बार आवेदन निवेदन करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई वे सिवनी बालाघाट सांसद डॉ ढालसिह बिसेन जी के साथ दिल्ली में उधोग मंत्री जी से भी मिले उनकी मांग को किन कारणों से अनुमति नही दी जा रही ये संदेह का विषय है वर्तमान में विजय नंदन दीपमाला फिर अपनी ट्रेडमार्क की लड़ाई के लिए दिल्ली में आमरण अनशन पर बैठे हैं जिन्हें चाणक्यपुरी पुलिस ने उठाकर थाने में बिठाल रखा है
सरकार कहती है कि लोकल फ़ॉर वोकल के उद्देश्य से आत्मनिर्भर बनने पर युवा आगे आएं किंतु वही इस तरह से जब आम व्यक्ति अपने हक की लड़ाई में अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो जाये तो उसे क्या कहेंगे शासन और जनता के जनप्रतिनिधि क्या जनता की समस्याओं को हल करने के लिए हैं या फिर लग्जरी कारों में घूमने के लिए,आम जनता हर रूप में हर तरह से परेशान रहती है

Leave a Comment