ट्रस्ट कमेटी का निर्णय कल से भगवान जागेश्वर नाथ गर्भ गृह खुलेगा,बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री करेंगे प्रथम रूद्राभिषेक।

0
182

 

ट्रस्ट कमेटी का निर्णय कल से भगवान जागेश्वर नाथ गर्भ गृह खुलेगा,बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री करेंगे प्रथम रूद्राभिषेक।

 

लखन ठाकुर दमोह…✍️

दमोह. कल मंगलवार से समस्त भक्ताे काे गर्भगृह में प्रवेशकर भगवान जागेश्वर नाथ जी के लिए जल चढ़ाने मिलेगा अध्यक्ष सुरेश मेहता एवं मंदिर ट्रस्ट के मंत्री एडव्हाेकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि 24 सितम्बर काे हुई मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है कि मंगलवार से कलेक्टर की अनुमति से मंदिर गर्भगृह मे श्रद्धालु प्रवेशकर जलाभिषेक कर सकेगे ट्रस्ट कमेटी के अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी भी रूद्राभिषेक दर्शन करेंगे. वहीं महीने की प्रत्येक 24 तारीख काे हाेने बाले नेत्र परीक्षण में आने वाले समस्त मरीजाे काे ट्रस्ट की ओर से अन्य सुविधाओं के साथ साथ भाेजन व्यवस्था भी कराई जाएगी.

*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here