Follow Us

डाक बंगला मैदान में आयोजित स्वनिधि दीपोत्सव/ दीपावली मेले का माननीय विधायक सदर द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

डाक बंगला मैदान में आयोजित स्वनिधि दीपोत्सव/ दीपावली मेले का माननीय विधायक सदर द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

(महोबा)- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महोबा शहर के डाक बंगला मैदान में नगरपालिका परिषद महोबा द्वारा आयोजित स्वनिधि दीपोत्सव/ दीपावली मेले का शुभारंभ डीएम मनोज कुमार की मौजूदगी में विधायक सदर राकेश गोस्वामी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर विधायक राकेश गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय हुनरमंदों, स्ट्रीट वेंडर व पथ विक्रेताओं तथा ओडीओपी के उत्पादों को स्थानीय स्तर पर सामग्री विक्रय कर अपनी आय अतिरिक्त रूप से बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने हेतु सभी नगर निकायों में दीपावली मेलों का आयोजन किया जा रहा है।इस तरह के मेलों/ उत्सवों के आयोजन से स्थानीय हुनरमंद तथा स्ट्रीट वेण्डरों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं स्थानीय सामान व सामग्री को नई पहचान भी मिलेगी।उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों व ओडीओपी के हुनरमंदों के लिए इस मेले में स्टॉलों की व्यवस्था की गयी है।इस मेले में सभी सरकारी विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए हैं जिनसे आम जन मानस को सीधे सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी और वे स्टालों के माध्यम से लाभान्वित भो हो सकेंगे।उन्होंने बताया कि मेले में स्थानीय लोक नृत्य व लोक गीतों एवं लोक कलाओं को प्रमोट करने के लिए सांस्कृतिक मंच की व्यवस्था भी की गयी है जहां से स्थानीय कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित कर सकते हैं।मेले में फ़ूड स्टाल तथा मनोरंजन के झूले आदि की भी व्यवस्था करायी गयी है।उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे दीपावली मेलों में आकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और अपने नजदीकी लोगों को जानकारी देकर लाभान्वित कराएं।डीएम ने कहा कि मेले का मूल उद्देश्य पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाने के दृष्टिगत अधिकाधिक सामग्री/ वस्तु के विक्रय किये जाने का अवसर दिया जाना है।उन्होंने कहा कि इस मेले में पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत पंजीकृत / ऋणग्राही स्ट्रीट वेंडर को सामग्री विक्रीत करने हेतु समुचित स्थान उपलब्ध कराया गया है।मेंलो के प्रथम तीन दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मेले में माननीय विधायक सदर द्वारा बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों तथा पीएम स्वनिधि योजना के ऋणग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गए।इस मौके पर विधायक जी ने मेले में लगाये गए सभी स्टालों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय ओडीओपी के उत्पादों की प्रशंसा की।उन्होंने स्टालों में मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराएं ताकि दीपावली मेले का आयोजन सार्थक सिद्ध हो सके।
इस अवसर पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, भाजपा जिला प्रभारी राम नरेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, नगरपालिका की चैयरमेन दिलाशा सौरभ तिवारी, भाजपा जिला मंत्री ओम नारायण तिवारी, एसपी महोबा सुधा सिंह, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, सीओ सदर राम प्रवेश राय आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बृजेंद्र द्विवेदी

Leave a Comment