प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश………. कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने रविवार को घोपतपुर जनपद पंचायत बजाग में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसेवा शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री झा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र घोपतपुर को निलंबित करने तथा सेक्टर सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सभी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।