तिल्दा नेवरा। पुलिस का विशेष अभियान, अवैध व्यापारियों पर कर रही कार्यवाही

0
223

तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवरा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जुआ,सट्टा, शराब,गांजा के अवैध व्यापार में लिप्त लोगो के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे कुंदरू गेट से तरुण भीमननी पिता नन्द लाल भीमननी से 585 रुपए नगद और सट्टा पट्टी मोहम्मद वसीम अंसारी पिता जुगराती अंसारी निवासी मिशन कालोनी से 1160 रुपए नगद और सट्टा पट्टी जागतारन दास धृतलहरे पिता तीज राम धृतलहरे वार्ड 15 से 510 रुपए नगद और सट्टा पट्टी जब्त कर धारा 4 ‘क’ जुआ एक्ट एवं 151के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here