Follow Us

दमोह विधायक ने खाद्य बिजली की आपूर्ति के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र।

दमोह विधायक ने खाद्य बिजली की आपूर्ति के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र।

दमोह – जिला वर्तमान में जिले के किसानों को डी.ए.पी. खाद की परेशानी एवं पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण रवि सीजन में जहां किसानों की बोनी का कार्य चल रहा है ऐसे में पर्याप्त खाद्य व बिजली न मिलने के कारण किसानों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है उनकी समस्याओं को देखते हुए विधायक अजय टंडन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखते हुए मांग की कि वर्तमान मौसम में किसान भाइयों को समय़ पर डी.ए.पी. खाद एवं बिजली की अधिक आवश्यकता होती है, जिसका पूर्वानुमान लगाकर प्रशासन शासन को मांग पत्र भेजता है किन्तु वर्तमान में जिस तरह की खाद का आवंटन आ रहा है, वह पर्याप्त नहीं है खाद्य वितरण के समय किसानों को दो दो दिन कतारो में खड़ा होना पड़ रहा है ना ही वहां किसी प्रकार की छाया एवं पीने के पानी की कोई व्यवस्था है, इसी प्रकार असिंचित क्षेत्र की भूमि डी.ए.पी. खाद्य की कमी के कारण नष्ट हो चुकी है जिससे छोटे किसान से लेकर बड़े किसान भी प्रभावित हो चुके है जिसकी भरपाई सर्वे कराकर उसका मुआवजा दिया जाये। डी.ए.पी. खाद एम. पी. एग्रो के अलावा बांसा, बांदकपुर, इमलिया घाट, मुड़िया की सोसायटी के माध्यम से भी वितरित करवाया जाये। बिजली की समय पर आपूर्ति के लिए खराब ट्रासफार्मर को तत्काल सुधरवाया जाये जिससे किसान सुगमता से अपना बोनी का कार्य कर सके।

ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर,रिपोर्ट- सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश।

Leave a Comment