नगर मे खेतियाधूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, निकली शोभायात्रा

0
21

खेतीया :- नगर में विश्वकर्मा जयंती पर सुथार समाज भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निकाली शोभायात्रा में शामिल भगवान विश्वकर्मा का रथ आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भजनों पर जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे।सुबह यज्ञ में यजमानों ने आहुतियां देकर खुशहाली की कामना की।भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा गायत्री शक्तिपीठ से गाजे बाजे से प्रारंभ हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: गायत्री शक्तिपीठ मन्दिर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुई मंगला आरती उतार महाप्रसादी वितरित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि पराग अहिरे नरेंद्र खैरनार शांतिलाल कापड़ी पूनमचंद नेेरकर नितेश खैरनार तथा नगर के समाज जन देवेंद्र सूर्यवंशी मंगलेश्वर कापड़ी आशीष शार्दुल राम शार्दुल संजय जगताप तथा आभार प्रकाशचंद्र शार्दुल ने व्यक्त किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here