नागपूर:-आज 15 फरवरी कि सुबह11.00 बजे से लॉ कॉलेज, अमरावती रोड से महाराष्ट्र शासन MTDC कार्यालय पर भव्य मोर्चा निकाला गया

0
33

इंडीयन टिव्ही न्यूज *महाराष्ट्र शासन MTDC गरुडा कंपनी पर आंबेडकरी युवावो का भव्य मोर्चा*

नागपूर:-आज 15 फरवरी
कि सुबह11.00 बजे से लॉ कॉलेज, अमरावती रोड से महाराष्ट्र शासन MTDC कार्यालय पर भव्य मोर्चा निकाला गय

सभी आंदोलनकारी जयभीम और महाराष्ट्र शासन मुर्दाबाद मुर्दाबाद क नारे बाजी करते‌ हुए तेजधुम मे धरणा आंदोल को 23 दिन पुरे होने पर, प्रशासनकी और से कोई जवाब नही दिया गया, आंदोलनकारियों को झुटी आश्वासन दिया गया की कोईभी भवन को नुकसान नहीं होगा.और चोरी-चुपके गरुडा कंपनी शे करार किया गया.और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन गिराया गया, इसके पश्चात आंदोलनकारियों ने पुलिस स्टेशन जाके रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. आज दिनांक 15 फरवरी को सांस्कृतिक भवन बचाव कुर्ती समिति की और से ‘एमटीडीसी महाराष्ट्र शासन’ के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और गरुड़ा कंपनी से एग्रीमेंट रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और बड़ी तादाद में आंदोलनकारी शामिल थे| *नागपूर से सवादाता सुनील सोमकुवर की खास रिपोर्ट*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here