Follow Us

पिनाहट में मनाया गया अंत्योदय दिवस बांटे गए आयुष्मान कार्ड

*पिनाहट में मनाया गया अंत्योदय दिवस बांटे गए आयुष्मान कार्ड *

पिनाहट में अंत्योदय दिवस मनाया गया जिसमें कई अंत्योदय कार्ड धारक के आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदौरिया के द्वारा अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थीयों को गोल्डन कार्डों का वितरण किया गया। डॉ० विजय कुमार ने बताया कि जो अंत्योदय कार्ड धारक है इनके परिवार के सदस्यों के मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ दिए जाने के शासनादेश प्राप्त हुए हैं शासनादेश के अनुपालन में सभी आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं उन्हें बताया गया कि आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सम्मान मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में हर परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। लाभार्थी योजना के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड का होना अति आवश्यक है।

आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल डंडोतिया की रिपोर्ट

Leave a Comment