बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश गोले
प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
पलसुद

प्रजापति महा संघ निमाड़ मालवा अंचल चैरासी महा संघ द्वारा अविवाहित युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया
निमाड़ मालवा अंचल प्रजापति चौरासी महा संघ के जिला अध्यक्ष श्री चतरू जी प्रजापति ने समाज को संबोधित करते हुए कहा
कि समाज में युवा अपनी आर्थिक स्थिति के शाथ संस्कार वान भी हो
श्री प्रजापति ने समाज के उत्थान के लिए भरकस प्रयत्न करने की बात कहते हुवे कहा की प्रजापति समाज का निमाड़ क्षेत्र में पहला परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ है जिसमें समाज के 300 युवक युवतियों ने भाग लेकर अपना इंट्रो दिया
वही समाज सेवी मोहनलाल गोले ने संवाददाताओं को बताया की दीपावली पर मिट्टी के दीपक को प्राथमिकता देते हुए खरगोन कलैक्टर द्वारा
कुम्हारों को दीपक टेक्स फ्री किया है वहीं बड़वानी जिले में भी क्लैक्टर से जिले में कुम्हार व्दारा निर्मित मिट्टी के दीपक को बिक्री के लिए कुम्हार समाज जनों को सहयोग की अपील की है
कार्यक्रम में बड़वानी खरगोन धार झाबुआ खंडवा आदि जिले के समाज जनों एवं युवक-युवतियों ने भाग लिया
इस अवसर पर नगर प्रजापति अध्यक्ष सिताराम गोले ,युवा इकाई के अध्यक्ष श्री कैलाश गोले ,सहीत पलसुद प्रजापति समाज के लगभग 2000लोगो की उपस्तिथी में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ
कार्यक्रम का संचालन अनेस गोले ने किया