
*मध्य प्रदेश जिला दमोह से लखन ठाकुर की रिपोर्ट*
दमोह – शारदीय नवरात्र के 9 दिवस देवी पंडालों में मां जगत जननी आदिशक्ति की विभिन्न रूपों की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 9 दिवस भक्तों ने विधि विधान से मां की आराधना की 9 दिवस के पश्चात दशहरा पर मां की प्रतिमाओं का विसर्जन फुटेरा तालाब में किया जा रहा है जहां नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा प्रतिमा विसर्जन मार्ग एवं फुटेरा तालाब पर साफ-सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्थाएं करवाई गई, साथ ही साथ नगर पालिका द्वारा प्रतिमा विसर्जन हेतु कुंड की व्यवस्था की गई है पहले प्रतिमा विसर्जन हेतु कुंड में ही प्रतिमा विसर्जन की बात कही जा रही थी लेकिन हिंदू संगठनों और समितियों द्वारा विरोध करने पर कुंड को वैकल्पिक बता कर नगर पालिका अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करती नजर आई दशहरा पर इस बार घंटाघर पर आयोजित होने वाला प्रदर्शन एवं चल समारोह आदि नहीं हो रहा है
मूर्ति विसर्जन के लिए जो परंपरागत मार्ग होता है उस मार्ग पर साफ सफाई करवाई गई है पूरे मार्ग पर प्रकाश की सुविधा की गई है इसके अलावा परंपरागत फुटेरा तालाब पर विसर्जन होता है फुटेरा तालाब पर विसर्जन की व्यवस्था करवाई गई है साफ-सफाई, प्रकाश, नाव आदि की व्यवस्था की गई है गाइडलाइन के अनुसार वैकल्पिक कुंड की व्यवस्था भी की गई है लोग चाहे तो कुंड में भी मूर्ति विसर्जन कर सकते हैं।
*निशिकांत शुक्ला, सीएमओ,*
*नगर पालिका परिषद दमोह*
*ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*