Follow Us

बैतूल के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोडाउन परिसर में भारतीय खाद्य निगम भोपाल के मंडल प्रबंधक लोकेश बहमभट्ट वएफसीआई बैतूल के प्रबंधक के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें बैतूल के समस्त विधिमान्य पत्रकार सम्मिलित हुऐ

बैतूल के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोडाउन परिसर में भारतीय खाद्य निगम भोपाल के मंडल प्रबंधक लोकेश बहमभट्ट वएफसीआई बैतूल के प्रबंधक के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें बैतूल के समस्त विधिमान्य पत्रकार सम्मिलित हु

दैनिक समाचार पत्र बैतूल एक्सप्रेस के संपादक मोहित पंवार एवं उसके रिपोर्टर रामकिशोर पंवार (पुत्र एवं पिता) द्वारा पत्रकारवार्ता में पहुंचे सभी पत्रकारों को अपनी खबर में फर्जी पत्रकार लिखा गया। इसके अलावा एफसीआई के शाखा प्रबंधक योगेश जावलकर जो कि एससी/एसटी जाति के है, उन पर आरोप लगाते हुए उन्हीं की जाति (स्वजातिय) फर्जी पत्रकार से संपर्क इस प्रकार किसी जाति विशेष उकसाने व नीचा दिखाने की मंशा से गलत व झूठी खबर प्रकाशित की गई है। रामकिशोर पंवार एवं उसका पुत्र मोहित पंवार किसी भी व्यक्ति या जाति समुदाय को अपनी खबरों के माध्यम से निरंतर बदनाम करते चले आ रहे है। इसके पूर्व भी कई बार इन लोगों के द्वारा ऐसे समाचारों का प्रकाशन किया जा चुका है, जबकि रामकिशोर पंवार स्वयं सजा यापता है एवं मानहानि कारित करने के कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।

मोहित पंवार का अखबार दैनिक बैतूल एक्सप्रेस संपादक मोहित पंवार का अस्थाई पंजीयन क्रमांक टीसी-एमपीएचआईएन-37586 पर चल रहा है, उस पंजीयन को निरस्त करने की तत्काल अनुशंसा की जाये और इस प्रकार की झूठी व गलत खबर चलाने वाले पत्रकार संपादक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाही भी की जाये। हम समस्त पत्रकारों को फर्जी लिखा गया है, जबकि उपस्थित सभी पत्रकारो का रिकार्ड जनसंपर्क बैतूल में जमा है एवं एससी समाज को खबरो के माध्यम से नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है। इससे एससी समाज में रोष है। कृपया जल्द से जल्द उचित कार्रवाही करे

नईम मामू ब्यूरो चीफ बैतूल

Leave a Comment