बड़वानी जिला ब्युरो ओमप्रकाश गोले
बड़वानी जिले के पाटी नगर में विगत दिनों किराणा दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लूट का खुलासा करते हुए बडवानी एसपी श्री दीपक शुक्ल बताया
आरोपियों से लूटे गए चार हजार रुपये नकदी सहित एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल जब्त किए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
वीओ- धार जिले के खाड़ापुरा निवासी कृष्णा ने अपने साथी देवदा निवासी अनसिंह उर्फ अंशु मंडलोई और मुकेश के साथ मिलकर लूट की थी। आरोपियों ने 11 अक्टूबर को बोकराटा रोड पाटी स्थित किराणा दुकान पर फरियादिया प्रितिसिह जादौन के हाथ पकड़ कर लोहे के सरिए से मारपीट कर गल्ले में रखे सात हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूट में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है।