भाजपा नगर मंडल ने पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला किया दहन। जमकर की नारेबाजी,रायसेन की पवित्र धरती पर नहीं रखने देंगे कदम

0
15
रिपोर्ट :- उपेंद्र गौतम रायसेन।
विगत दिनों प्रदेश की शिवराज सरकार ने कैविनेट बैठक में 2023 की नई आबकारी नीति को लेकर अहम एवं कठोर फैसला लिया है। जिसमें प्रदेश के कई अहाते बंद करके और शराब की नई दुकानों को मंजूरी ना देकर स्कूल कॉलेज से 100 मीटर की दूरी में दुकान संचालन करने का फैसला लिया गया है। जिसकी प्रदेश भर में महिलाओं द्वारा सराहना भी की जा रही है और प्रदेश के अनेकों जगह धन्यवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा एक बयान शराब नीति को लेकर दिया है जिसकी प्रदेशभर में पुरजोर विरोध हो रहा है।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बोलने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा आज रायसेन शहर के सागर तिराहे पर कमलनाथ पुतला दहन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता भूपेंद्र वर्मा,रामकुमार साहू, राकेेश तोमर,बबलू ठाकुर,शिवराज सिंह कुशवाहा,नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा,वीरेंद्र सिंह बघेल,राजेश पहलवान,अमित पिंटूू कटियार,कमलेश राजपूत,निमित चतुर्वेदी,आदित्य चावला,हल्ला महाराज अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here