भैसवा माता जी प्रसिद्ध मंदिर की दानपेटी खोली राजस्व अमले ने की गिनती

0
40

सारगंपुर अंचल के प्रसिद्ध मां बिजासन माता भेसवामाता मंदिर में 1 मार्च 2023 के बाद आज दिनांक 19 जून 2023 को दान पात्र भंडार खोलकर आई हुए दान की गिनती की गई जानकारी देते हुए हल्का पटवारी राधेश्याम भिलाला एवं देवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार कुल 1907120 रुपए उन्नीस लाख सात हजार एक सौ बीस रूपए दान स्वरूप दान पेटी से प्राप्त हुए हैं मंदिर ट्रस्ट के सचिव सारंगपुर तहसीलदार आकाश शर्मा के निर्देश पर गणना कार्य किया गया है मां बिजासन के मंदिर में विदेशी पैसा भी दान के रूप में आता है मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है और गणना करने वालों में पटवारी अतुल सक्सेना आत्माराम वर्मा, देवेन्द्र विश्वकर्मा, विपुल सक्सेना पीयूष शर्मा गगन बोरिया , सुनिल लोबाना ,अंकित चौहान, सुरेंद्र उमठ सुरेंद्र मेडा रामबाबू देशवाली पूजा यादव शालिनी सोनी ट्रस्ट अध्यक्ष रामचंद्र नागर कैलाशचंद्र नागर आकाश शर्मा चौकीदार लक्ष्मी नारायण हरिनारायण फूलसिंह पुलिस अमित यदुवंशी आदि।

रामदयाल लोधा इंडियन टीवी रिपोर्टर, खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here