Home ताजा खबर मकर संक्रांति के अवसर श्री किशन जी गौ सेवा संस्थान सिमरखिया पुरोहितान...

मकर संक्रांति के अवसर श्री किशन जी गौ सेवा संस्थान सिमरखिया पुरोहितान पर श्री ब्रह्म धाम आसोतरा से श्री भोमा राम जी महाराज पधारे।

0
109

लोकेशन- सिमरखिया पुरोहितान इन्डियन टीवी न्यूज बाड़मेर पाटोदी —
✍️रिपोर्टर हड़मान राम सिमरखिया बाड़मेर राजस्थान आज दिनांक 15/1/23 को मकर संक्रांति के अवसर श्री किशन जी गौ सेवा संस्थान सिमरखिया पुरोहितान पर

श्री ब्रह्म धाम आसोतरा से श्री भोमा राम जी महाराज पधारे। गौसेवा देख कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
तमाम सिमरखिया गांव के लोग श्री किशन जी गौ शाला पर उपस्थित रहे जिसमे गौ शाला में सेवा देने वालो ने श्री भोमाराम जी महराज से लिया आशिर्वाद ओर तमाम बातो का किया मार्ग दर्शन

जिसमे गौ शाला के गौ सेवक दानाराम मेगवाल ने बताया है कि हम लोग कोई मन्नत लेकर ईस गौ शाला से प्राथना करते है तो सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है

गौशाला के लिए 21850 रू सहयोग राशी दे कर गए। महाराज जी किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लेते। महाराज जी के आने पर सर्व समाज में खुशी की लहर चल पड़ी। सर्व समाज के लोगो ने पुष्प वर्षा कर के महाराज श्री का स्वागत किया।
तथा गौशाला के सेवार्थी दानाराम मेगवाल .किशन देवाशी. जितेन्द्र गोयल. हनुमान राम .राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित तथा सर्व समाज के लोग मोजुद रहे ्
इन्डियन टीवी न्यूज बाड़मेर राजस्थान—
रिपोर्टर हड़मान राम सिमरखिया पोटोदी बाड़मेर राजस्थान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News