मड़ियाहूं में श्री राम मशीनरी स्टोर्स के सौजन्य से प्रकाश सूर्य पीवीसी पाइप फिटिंग की पलंबर मीटिंग का एक सफल आयोजन

0
67

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास सरदार होटल एंड रेस्टोरेंट मड़ियाहूं में श्री राम मशीनरी स्टोर्स के सौजन्य से प्रकाश सूर्य पीवीसी पाइप फिटिंग की पलंबर मीटिंग का एक सफल आयोजन किया गयाl

बताते चलें कि श्री राम और फिटिंग के बारे में मशीनरी स्टोर्स के प्रोपराइटर रिंकू जायसवाल, सचिन जायसवाल एवं कंपनी के प्रबंधक मौजूद रहेl कंपनी के एरिया मैनेजर ने प्रकाश सूर्य पाइप एवं फिटिंग की गुणवत्ता के बारे में प्लंबर को जागरूक कियाl प्लंबरो को रात्रिभोज के उपरांत उपहार वितरित किया गयl गुणवत्ता युक्त सामग्री के लिए एवं ब्रांडेड सामान के लिए श्री राम मशीनरी स्टोर्स मड़ियाहूं बाईपास रोड जिस के प्रोपराइटर रिंकू जायसवाल व सचिन जायसवालजी हैंl एक बार सेवा का अवसर अवश्य देंl

जौनपुर मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here