अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अशोक नगर द्वारा शासकीय महाविद्यालय नेहरू डिग्री में चल रहे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को देखते हुए, कॉलेज ग्राउंड को बनवाने हेतु स्थानीय विधायक को अवगत कराया ।विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से सर्वांगीण विकास की पक्षधर रही है| एक और महाविद्यालय में नए कक्षा का निर्माण हो रहा है| वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रदेश के कुछ महाविद्यालयों को चिन्हित कर राशि प्रदान की गई जिसकी सहायता से महाविद्यालय में निर्माण शुरू हुआ है ।वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी परिषद ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन देते हुए खेल ग्राउंड को बढ़ाने की मांग रखी तो तत्काल ही विधायक ने इंजीनियर को बुलाकर ग्राउंड बढ़ाने के निर्देश दिए।