
उज्जैन _महर्षि वाल्मीकि जी का जन्मदिवस उज्जैन शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महाराज श्री उमेशनाथ जी के आश्रम पर पहुँचकर महाराज श्री को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धापूर्वक मनाई गई इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश सोनी जी,शहर कांग्रेस महामंत्री पं.वरुण शर्मा,पुरषोत्तम कहार, राकेश (पारू)गिरजे,अर्जुन मालवीय,अंकित सोनी,ओम प्रकाश लोट आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे