रायपुर। कुर्मी समाज की एकता को पूर्वजों का आशीर्वाद

0
289


ग्राम पंचायत तिल्दा नेवरा ग्राम मोहरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के पदाधिकारियों की कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण एंव सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चोवा राम वर्मा थे । अध्यक्षता राजप्रधान तिल्दा राज ठाकुर राम वर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि के रुप में राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार , डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर , टंकराम वर्मा उपध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर , डोगेंद्र नायक , सुमन देवव्रत नायक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम डाँ. खूबचंद बघेल स्वामी आत्मानंद जी सरदार वल्लभभाई पटेल छत्रपति शिवाजी महाराज धर्म रक्षक श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना के साथ किया जहां नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। स्वागत की कड़ी को आगे बढाते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों का भी समान किया गया । इसके अलावा राज कार्यकारिणी सदस्य महिला कार्यकारिणी सदस्य , युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष मिनेष नायक , कार्यकारिणी अध्यक्ष दिपक वर्मा , मिडिया प्रभारी योगेश वर्मा सदस्य के साथ राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा सहित उनके पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य अपने समाज के संविधान का शपथ लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज का गठन हमारे पूर्वज महाविभूति का देन है । सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्होंने 560 विरासत को संगठित कर अखंड भारत का निर्माण किया उसके हम वंशज है । उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आने वाले तीन साल में आपकी सोच के अनुरूप समाज को नई दिशा देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here