लखनऊ गोदाम से चोरी हुई सुपारी की बोरी समेत चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के थाना बाजार खाला में मुखबिर की सूचना एवं एसीपी विजय राज सिंह के निर्देश पर बाजार खाला कोतवाल बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई बलवीर सिंह ,दिलीप कुमार वर्मा, अरविंद सिंह, घनश्याम गुप्ता,बिट्टू सिंह एवं मोहित सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गवर्नमेंट प्रेस कॉलोनी के सामने मैदान में खड़ा छोटा हाथी को अपने कब्जे में लेकर उसमें लदी लगभग 58 कुंटल 80 किलो ग्राम सुपारी जो कि 84 बोरी में लाई गई थी जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए हैं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके साथ में चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है बाजार खाला कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सुपारी कल रात मालवीय नगर गोदाम से चोरी हुई थी मुखबिर की सूचना पर हमने छोटा हाथी पर लदी सुपारी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सूरज, दीनानाथ, धर्मराज एवं कंधई है इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 41 AX 2340 हे बरामद की है इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ