लखनऊ युवती को सरेराह युवक ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद युवक को कर रही है पुलिस तलाश।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग पर शनिवार रात को एक युवती को सरेराह युवक ने थप्पड़ मार दिया इसका वीडियो वायरल होने के बाद थप्पड़ मारने वाला बुलेट सवार युवक की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है, रविवार को पुलिस ने सिकंदराबाद से लेकर मीराबाई मार्ग व आसपास में लगे तरकीवन 70 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले , इसमें दो कैमरे के फुटेज में बुलेट सवार युवक की तस्वीर कैद होने की बात सामने आई है परंतु बुलेट पर नंबर नहीं लिखा है इसलिए पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा वही युवती की पहचान करने के लिए पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है , प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक यह जानकारी हासिल करने में लगे हैं कि यूवती युवक से क्यों मिलने आई थी, वारदात स्थल पर पहुंचने वाले रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है, ताकि यह मालूम चल सके कि रिक्शा चालक ने उस युवती को कहां से बैठाया है,सूत्रों के मुताबिक यूवती ने वारदात स्थल से गोमती बैराज के लिए रिक्शा बुक किया था इसके किराए को लेकर रिक्शा चालक से कहासुनी भी हुई थी।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ