वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी की एक और बड़ी कार्यवाही

0
27

थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से फर्जी तरीके से प्रापर्टियो की खरीद फरोख्त फर्जी बैनामा कराने वाले एक महिला सहित दो गिरफ्तार

जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया

सहारनपुर/ थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार व उनकी पुलिस टीम ने आज एक बार जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए,एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ फोड़ किया,जिनका काम फर्जी तरीके से प्रापर्टियो की खरीद फरोख्त कर फर्जी बैनामा करना था,जिसमें पटेल नगर निवासी एक महिला सीमा एवम सहारनपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि यह आखिर मामला क्या है।मौहल्ला तुन्तीवाला निकट खेड़ा मन्दिर मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून निवासी सीमा एवम सहारनपुर के तोता चौक,बृज विहार कालोनी निवासी प्रणव कपिल पुत्र राजेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।बता दें,कि इन अभियुक्तों द्वारा फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर,फर्जी आधार कार्ड के साथ फर्जी क्रेता/विक्रेता बन सरकार को तो लाखों का चुना लगाने का काम कर ही रहे थे,खुद भी लाखों के वारे न्यारे कर रहे थे।जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया।इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार, ओमकार सिंह,कांस्टेबल मनोज,लवकेश एवम महिला कांस्टेबल शालिनी शामिल रही।अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

✍️रिपोर्ट-नीरज धीमान साहारनपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here