Home ताजा खबर विकासखंड दहगवा क्षेत्र के गांव असलौर मैं सफाई कर्मी न आने से...

विकासखंड दहगवा क्षेत्र के गांव असलौर मैं सफाई कर्मी न आने से फैली गंदगी ग्राम वासियों ने सफाई कराने को उठाई आवाज

0
16

सफाई करनी सफाई कर्मी के गांव में ना आने से गांव के रास्ते में गंदे जलभराव की वजह से रास्ता खराब हो चुका है गांव की नालियों में कीचड़ व गंदगी से भर चुकी हैं गंदगी की वजह से ग्रामीणों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका जताई जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पहले सफाई हुई थी तब से आज तक सफाई नहीं हुई है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ब्लॉक स्तर पर शिकायती पत्र भी उच्च अधिकारी को दे चुके हैं फिर भी वह अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान शीला देवी पति सज्जन को भी शिकायती पत्र भी दिया प्रधान पति सज्जन का कहना है कि मैंने कई बार ब्लॉक स्तर पर शिकायत की पर मेरी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई कई महीने पहले सफाई कर्मी आया 3 दिन काम करके मौहर लगवा कर चला गया प्रधान पति सज्जन ने बताया कि मैं कई बार लेटर भी दे चुका हूं पर कोई सुनवाई नहीं हुई सफाई कर्मी योगी सरकार के आदेश की उड़ा रहा है धज्जियां ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नहीं सुनेगा तो डीएम साहब से शिकायत करने को मजबूर होंगे|

इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता रामबाबू यादव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News