वैक्सीनेशन महाअभियान कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के 18 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शोकॉज नोटिस जारी

0
206

*17 नवंबर को आयोजित हुए वैक्सीनेशन महाअभियान कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के 18 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शोकॉज नोटिस जारी*

अनूपपुर/ वैक्सीनेशन महाअभियान 17 नवम्बर को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवरीचंदास, घुईदादर, फरहदा, बीजापुरी नं. 01, जीलंग तथा अतरिया में, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान, हरद, बेलियाबड़ी, लतार में, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत कोठी, बुढ़ानपुर, चंगेरी में एवं जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा, सेमरवार, कल्याणपुर, छुलहा तथा देवहरा में लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत पूर्ति करने हेतु ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया था, परन्तु संबंधितो द्वारा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में गंभीर लापरवाही बरतने एवं उदासीन होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने जिले के 18 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपने स्पष्टीकरण कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में 23 नवम्बर 2021 को उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी उनकी स्वयं की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here