सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मां बडी देवी की आरती में हुए शामिल

0
254

*सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मां बडी देवी की आरती में हुए शामिल*


दमोह. मां बड़ी देवी मंदिर में नवरात्रि सप्तमी पर दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आरती में शामिल होने पहुंचे। पंडित आशीष कटारिया द्वारा भव्य आरती की गई. माता रानी से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित सभी भक्तों ने आराधना की हे मां जगत जननी रक्षा करना मां। इसी उपरांत मंदिर का निर्माण को लेकर जायजा लिया। प्रसाद वितरण के बाद वह शहर की देवियों के दर्शन करने के लिए बाइक से निकले। जहां माता रानी के दर्शन किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह राहुल सिंह पीएम तंतुबाय हटा शिवचरण पटेल नरेंद्र व्यास सुशील गुप्ता आलोक गोस्वामी नरेंद्र बजाज सीएसपी अभिषेक तिवारी सत्येंद्र सिंह राजपूत टीआई कमलेश भारद्वाज भागीरथ शास्त्री प्रीतम चौकसे अनुपम सोनी और भी भक्त मौजूद रहे।

*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here