जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
सिवनी कलेक्टर द्वारा जिले के राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर भू अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए

दिनांक 02/11/2021 को कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजस्व निरीक्षकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष ली गई, बैठक में सुश्री सुनीता खण्डायत, अपर कलेक्टर लखनादौन, श्री एच.के.घोरमारे, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, श्री एस.एस.परतेती, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख एवं जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिवनी के व्दारा शासन की महती कृषक हितैषी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराया जाकर जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित कराये जाने हेतु सभी राजस्व निरीक्षकों को मैदानी स्तर पर कार्य का सतत् पर्यवेक्षण कर कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही राजस्व विभाग के अंतर्गत दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 15 नवम्बर 2021 के मध्य अतिमहत्वपूर्ण अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु राजस्व विभाग के मैदानी कर्मचारियों से भू-अभिलेखों में पायी जा रही त्रुटियों जैसे- भूमि प्रकार का दर्ज न होना, भूमिस्वामी प्रकार का दर्ज न होना, रिक्त भूमिस्वामी होना, खसरा नंबरों में शून्य क्षेत्रफल होना, मूल एवं बटांक खसरा नंबर प्रचलित होना, आंकिक खसरा नंबर होना, पुराने डायवर्सन प्रकरणों की प्रविष्टि न होना, डाटा परिमार्जन कराये जाकर अभिलेखों को संधारित करना एवं फौती नामांतरण दर्ज कराया जाना आदि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संपादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।