स्याहीपुरा में किया गया मंगल गुर्जर का भव्य स्वागत
भदरौली (अनिल डंडोतिया)। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली गई अंडर सिक्सटीन थर्ड नेशनल जैबलिन थ्रो प्रतियोगिता में तहसील बाह के क्षेत्र बड़ा गांव निवासी मंगल गुर्जर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बाह के बड़ा गांव निवासी रामवीर सिंह गुर्जर के पुत्र मंगल सिंह गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ का छात्र है। जो दिनांक 23 से 24 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर सिक्सटीन थर्ड नेशनल जैबलिन थ्रो चैंपियनशिप में मंगल सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 71.37 मीटर भाला फेंक प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता है। इस हर्ष उपलक्ष्य में स्याहीपुरा में मंगल सिंह गुर्जर का स्वागत किया गया और युवा में खेल के प्रति जोश प्रोत्साहन किया।
इस स्वागत के मौके पर योगेंद्र गुर्जर, ऋषी गुर्जर ( विधायक गुर्जर), धर्मवीर गुर्जर ( डी वी गुर्जर), कृष्णकांत वर्मा, शुशपाल गुर्जर, आशु, आनंद गुर्जर, रवी वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल डंडोतिया की रिपोर्ट