हमीरपुर जिले के राठ नगर में राठ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिवांर में जगदीश H.P. गैस एजेंसी के सौजन्य से आयोजित “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0” के अन्तर्गत गैस_कनेक्शन_वितरण के कार्यक्रम में राठ विधायक मनीषा अनुरागी जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर, योजना के लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये एवं अपनी शुभकामनाएं दी।
Home इंडियन टीवी न्यूज में रिपोर्टर बनें हमीरपुर।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अन्तर्गत दिया गया गैस कनेक्शन