Follow Us

होली त्योहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जनपद हाथरस में *ऑपेरशन

*जनपद हाथरस,अलीगढ़ प्रभार*

*दिनांक-12/03/2022* होली त्योहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अवैध शराब  निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जनपद हाथरस में  *ऑपेरशन प्रहार अभियान* के अंतर्गत  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय हाथरस के कुशल  निर्देशन में  पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री ब्रह्मा सिंह व जिला आबकारी अधिकारी  सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम बाग़बधिक, गुतेहरा व महारारा  में  अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों  पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।

 

 

इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ /अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। होली त्योहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत  ग्राम बाघबधिक में चौपाल के माध्यम से लोगों को अवैध,सस्ती,व नकली मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूप किया गया तथा लोगों से मोबाइल नंबर देकर अपील की गई कि यदि उनके आस-पास क्षेत्र में कोई भी ब्यक्ति अवैध रूप से शराब बना रहा हो या बेच रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी व पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

 

 

कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह,  निरीक्षक पुलिस अतुल कुमार गौतम प्रभारी कोतवाली सहपऊ व व0उ0नि0 इजहार अहमद थाना  कोतवाली  सहपऊ  मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

[12/03, 20:27] +91 94560 96753: सत्येंद्र कुमार कश्यप ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट प्रेषित है

Leave a Comment