Follow Us

अधिकारी स्वयं भी समय पर आयेंगे और स्टाफ भी समय पर आये, यह सुनिश्चित करेंगे – कलेक्टर श्री वर्मा

अधिकारी स्वयं भी समय पर आयेंगे और स्टाफ भी समय पर आये, यह सुनिश्चित करेंगे – कलेक्टर श्री वर्मा
बड़वानी 18 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं भी प्रातः 10 बजे अपने कार्यालय में पहुंचकर सुनिश्चित करेंगे कि उनका अमला भी समय पर आये और शाम 6 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन करें । सभी कर्मियो, अधिकारियों को ज्ञात रहे कि शासन ने कार्यालयीन समय प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक कर दिया है। अब विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियों को आकस्मिक रूप से दूसरे कार्यालय में भेजा जायेगा और वे उपस्थिति पंजी पर अपने हस्ताक्षर कर रिपोर्ट देंगे कि कौन-कौन उपस्थित था और कौन-कौन अनुपस्थित था । इसके लिये सभी जिले के कार्यालय प्रमुखों का दायित्व रहेगा कि वे प्रातः 10 बजे कार्यालय पहुंचकर जो कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है, उनके नाम के आगे उपस्थिति पंजी पर अनुपस्थित दर्ज करेंगे और उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे ।
चिकित्सकीय संस्थाओं में दो टाईम होगी उपस्थिति पंजी का सत्यापन
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनके मताहत चिकित्सकीय संस्थानों में निर्धारित समय पर ओपीडी प्रारंभ होकर, निर्धारित अवधि तक संचालित हो। इके लिये बायोमेट्रिक तरीके से चिकित्सको के ओपीडी में आने और जाने के दौरान अंगुठा निशानी की व्यवस्था करवाई जाये साथ ही पूर्व के समान उपस्थिति पंजी पर भी हस्ताक्षर की व्यवस्था जारी रहे। जिससे गरीबों को प्रायवेट में होने वाला मंहगा ईलाज मजबूरी में न करवाना पड़े ।
इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया कि ओपीडी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जो डाक्टर या स्वास्थ्य कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी ।
इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने एवं आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समय-समय पर शासकीय अस्पतालों, पेथालाजी का निरीक्षण करने हेतु इन जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके तहत सहायक आयुक्त जनजातीय श्री निलेश रघुवंशी, जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश सावले, उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे, जिला परिवहन अधिकारी श्री एनएल गामड़, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय गुप्ता, जिला श्रम पदाधिकारी श्री केएस मुजाल्दा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री केएन प्रजापति, उपसंचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आरएस गुण्डिया, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री राजेन्द्र पंवार, जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे की ड्यूटी लगाई गई है।
शासन ने कार्यालय का समय कर दिया है सुबह 10 से शाम 6 बजे तक
कलेक्टर ने उक्त निर्देश राज्य शासन द्वारा कार्यालयों का समय प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक कर देने के मददेनजर दिया है। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि अधिकांश कार्यालय में अभी भी कर्मी पूर्व के समान प्रातः 10.30 बजे आकर शाम 5 बजे चले जाते है। जिसके कारण दूर-दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ता है।

Leave a Comment