Follow Us

अनूपपुर। लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक


अनूपपुर / लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्‍य करना चाहिए। यह हमारा नैतिक कर्त्तव्य है। मतदान दिवस पर अपने वोटिंग केन्द्र में जाकर मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि वह भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी मतरूपी आहुति अवश्‍य दें। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्षेत्र चिल्हारी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के मतदान का अपना महत्व होता है और यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच पद हेतु मतपत्र से मतदान करने तथा जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने की जानकारी दी। इस अवसर पर बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम चिल्हारी में रैली निकालकर मतदान के स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया गया। आंगनबाडी कार्यकर्ता अफसाना बेगम तथा ग्रामीण मैदानी अमले के लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment