Follow Us

अयोध्या । बिजली विभाग के संविदा कर्मी फर्जी तरीके से बिजली मीटर लगाकर लोगों से कर रहे अवैध वसूली ,

अयोध्या जिले से बड़ी

खबर ,, बिजली विभाग के संविदा कर्मी फर्जी तरीके से बिजली मीटर लगाकर लोगों से कर रहे अवैध वसूली ,

अयोध्या जिले के सुजागंज से बड़ी खबर सामने आई है, शुजागंज पावर हाउस फिटर पर तैनात बिजली विभाग के संविदा कर्मी अंजनी यादव शाहगंज मिल्कीपुर का रहने वाला है जो फर्जी तरीके से लोगों के घर में लगा रहा था अवैध मीटर, मामला भेलसर के करीब ग्राम फिरोजपुर का संविदा कर्मी अवैध तरीके से लगा रहे बिजली मीटर को शुजागंज जेई विकास आर्य ने रंगे हाथ पकड़ा , जेई विकास आर्य से इंडियन टीवी न्यूज़ जिला संवाददाता से बातचीत पर उन्होंने बताया बीते कई दिनों से बिजली विभाग का संविदा कर्मी अंजनी यादव की क्षेत्र से शिकायतें मिल रही थी शिकायतें मिलने पर बीते कई दिनों से जेई विकास आर्य अंजनी यादव पर नजर रखे हुए थे जेई विकास आर्य ने बताया कि 1 दिन बोरी जैसे थैले में अंजनी कुछ ले जाते हुए दिखा मुझे शक हुआ फिर उसे रंगे हाथ शुजागंज हंसना मऊ मोड़ पर पकड़ लिया गया , जेई विकास आर्य ने बताया कि उसकी शिकायत मैंने अपने आला अधिकारियों से कर दी है शीघ्र ही अंजनी यादव पर कार्यवाही की जाएगी क्षेत्र में जेई विकास आर्य की के इस काम की काफी सराहना कि जा रही है,

इंडियन टीवी न्यूज़ से राजेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ ,, जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश

Leave a Comment